ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान से फोन पर बात की. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. दोनों नेताओं में यह बातचीत ऐसे समय में हुई है, जबकि ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को रोकने के लिए इजरायल के हमलों में उसका साथ देते हुए अमेरिका की सेना ने रविवार तड़के ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर हमले किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की. हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की. हाल ही में हुई वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की. आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, संवाद और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली की मांग की.
