पीएम मोदी को मिला गुयाना का ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ सम्मान

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है. पीएम मोदी को ये खास सम्मान राष्ट्रपति डॉक्टर इरफान अली ने दिया. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देते हुए लिखा, मुझे गुयाना का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को तहे दिल से धन्यवाद। ये भारत की 140 करोड़ जनता की पहचान है.

वहीं, डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान इस कैरेबियाई देश को दी गई मदद में पीएम मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को देश के शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा, मुझे ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान करने के लिए डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन का आभार. यह सम्मान मेरी भारत की बहनों और भाइयों को समर्पित है. यह हमारे देशों के बीच अटूट बंधन का भी परिचायक है.