PM MODI ने न्यूयॉर्क में जेलेंस्की से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. पीएम मोदी ने वलोडिमीर जेलेंस्की को कहा कि भारत यूक्रेन में संघर्ष के समाधान के लिए हरसंभव मदद को तैयार हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पिछले महीने मेरी यूक्रेन यात्रा के परिणामों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यूक्रेन में संघर्ष के शीघ्र समाधान और शांति एवं स्थिरता की बहाली के लिए भारत का समर्थन दोहराया.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि बैठक के दौरान जेलेंस्की ने भारत द्वारा यूक्रेन में संघर्ष पर ध्यान दिए जाने की सराहना की और इससे बाहर निकलने का रास्ता खोजने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर अगस्त में यूक्रेन का दौरा किया था. 1992 में द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना के बाद से यह पहली बार था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया था. पीएम ने यह स्पष्ट कर दिया था कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में अक्सर तटस्थ कहे जाने वाले भारत ने हमेशा शांति के लिए दृढ़ता से पक्ष लिया है.

error: Content is protected !!