पीएम मोदी ने अमेरिकी की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच भारत और अमेरिका के संबंधों से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को अमेरिका की खुफिया अधिकारी नियुक्त किए जाने को लेकर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “वाशिंगटन डीसी में US की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी. हमारे बीच भारत-US दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद से निपटने, साइबर सुरक्षा और उभरते खतरों में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई.  पीएम मोदी ट्रंप के साथ गुरुवार को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने तुलसी गबार्ड को पद की शपथ दिलाई. ट्रंप ने गबार्ड को असाधारण साहस और देशभक्ति वाली अमेरिकी महिला कहकर संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि तुलसी को तीन बार आर्मी नेशनल गार्ड में तैनात किया जा चुका है. वह एक पूर्व डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य हैं. वहीं तुलसी ने भी उन पर भरोसा जताने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया.

error: Content is protected !!