फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर. मार्कोस जूनियर की भारत यात्रा पर हैं. प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति मार्कोस से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मार्कोस और फिलीपींस के प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि, इस वर्ष भारत और फिलीपींस अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए उनकी ये यात्रा बहुत महत्व रखती है. हमारे राजनयिक संबंध भले ही नये हैं लेकिन हमारी सभ्यताओं के संपर्क प्राचीन काल से हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, इस पार्टनर्शिप की ताकत को परिणामों में बदलने के लिए एक व्यापक एक्शन प्लान भी बनाया गया है. हमारा द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है, और तीन 3 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है. इसे और मजबूत करने के लिए इंडिया आशियान फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के रिव्यू को जल्द से जल्द पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. साथ ही हमने द्विपक्षी ट्रेड एग्रीमेंट की दिशा में काम करने का फैसला भी किया है. इंफोर्मेशन और डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, मिनरल्स हर सेक्टर में हमारी कंपनियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं.
