कुवैत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कुवैत के मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, जिसमें लगभग 1,500 भारतीय नागरिक कार्यरत हैं. पीएम मोदी ने श्रमिकों से बात करते हुए कहा कि आप मेहनत अपने परिवार के लिए करते हैं. मैं भी परिवार के लिए काम करता हूं. मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं. 40 साल के बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है और सबसे पहले अपने भाई बहनों को मिलने जा रहा है. मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि आप सबसे मिलने का अवसर मिला. आपका प्यार मुझे यहां तक खींच कर लाया है.
पीएम मोदी ने कहा, जब मैं 2047 विकसित भारत की बात करता हूं, तो इसका कारण यही है कि मेरे देश में इतना दूर आकर मजदूरी करने वाला मेरा एक श्रमिक साथी भी सोचता कि मेरे गांव में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बने. यह मेरे देश की ताकत है. मैं दिन भर सोचता रहता हूं कि मेरा किसान कितनी मेहनत करता है अपने खेत में हमारा श्रमिक कितनी मेहनत करता है. जब ये सब मेहनत करते हैं तो मुझे भी करनी चाहिए. अगर वो 10-11 घंटे काम करते हैं तो मुझे 11-12 घंटे करना चाहिए. मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं तो मुझे ज्यादा काम करना पड़ता है.
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की ओर से गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा विदेशों में भारतीय श्रमिकों के कल्याण के लिए दिए गए महत्व का प्रतीक है. पिछले कुछ वर्षों में भारत सरकार ने विदेशों में भारतीय कामगारों के कल्याण के लिए ई-माइग्रेट पोर्टल, मदद पोर्टल और उन्नत प्रवासी भारतीय बीमा योजना जैसी कई पहल की हैं.