प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी 22 और 23 अप्रैल को जेद्दा शहर में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी जेद्दा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, सदियों से, जेद्दा उमराह और हज के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बंदरगाह रहा है. अब यहां पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सामरिक भागीदारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे इसके साथ ही उनका आदान-प्रदान भी किया जाएगा.
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस दौरान दोनों नेता ‘भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद’ की दूसरी बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि इस परिषद के दो प्रमुख स्तंभ राजनीतिक और आर्थिक हैं, दोनों देशों के मंत्री इन्हें संभालते हैं.
