पीएम मोदी ने BRICS को दिया AI इम्पैक्ट सम्मेलन का आमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ब्राजील के रियो डि जेनेरियो पहुंचे हैं. शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बात करते हुए कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मानवीय मूल्यों और क्षमताओं को बढ़ाने के साधन के रूप में देखता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने एआई युग में चिंताओं को हल करने और नवाचार को प्रोत्साहित करने को समान प्राथमिकता देने का भी आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा कि, उन्हें जिम्मेदार एआई के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने रविवार को ‘बहुपक्षवाद, आर्थिक-वित्तीय मामलों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मजबूत करने’ पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आउटरीच सत्र को संबोधित करते हुए ये बात कही. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों को अगले साल भारत में आयोजित होने वाले ‘एआई इम्पैक्ट समिट’ में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया.

error: Content is protected !!