National Tamil Nadu

पीएम मोदी ने रामेश्वरम में किया पंबन ब्रिज का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने रामेश्वरम में समुद्र पर बने पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया. यह पुल भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है, जो समुद्र के ऊपर बना है. इस पुल के जरिए समुद्री यातायात में सुधार होगा और लोगों को यात्रा करने में भी आसानी होगी.

700 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान रामेश्वरम-तम्बराम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा का भी उद्घाटन किया. इस ट्रेन सेवा से यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी. बता दें कि इस पुल का निर्माण 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में हुआ है और इसकी लंबाई 2.08 किलोमीटर है. इसमें 99 स्पैन और 72.5 मीटर लंबा वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है, जो 17 मीटर की ऊंचाई तक उठता है. इससे ट्रेन संचालन में कोई रुकावट नहीं आएगी. साथ ही जहाजों की आवाजाही भी निर्बाध बनी रहेगी.

तेज हवा होने पर ट्रेनों की आवाजाही होगी बंद

ब्रिज की सुरक्षा भी अत्याधुनिक तरीके से सुनिश्चित की गई है. तेज समुद्री हवाओं को देखते हुए इसमें एक स्मार्ट सिग्नल सिस्टम लगाया गया है. हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक होने पर ट्रेनों की आवाजाही अपने आप रुक जाएगी.

error: Content is protected !!