PM मोदी ने गुजरात में EV प्लांट का किया उद्घाटन, 100 देशों में निर्यात होंगे वाहन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी की पहली बैटरी आधारित इलेक्ट्रिक कार ‘e-Vitara’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर 100 से अधिक देशों के लिए इसके निर्यात की शुरुआत भी हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह कदम भारत को हरित परिवहन के वैश्विक हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी पहल है. यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को भी नई ऊंचाई देता है.

e-Vitara का निर्माण भारत में हुआ है और अब देश सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहनों का एक प्रमुख निर्यातक बन जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि यह दिन भारत की आत्मनिर्भरता और हरित गतिशीलता को समर्पित है. इस नई शुरुआत के साथ भारत वैश्विक ईवी बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है.

error: Content is protected !!