पीएम मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया गया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका के दौरे पर हैं. श्रीलंका पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के दौरे के पहले दिन भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर समेत कई समझौते हुए हैं. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया गया.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज राष्ट्रपति दिसानायके द्वारा मुझे ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया जाना मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है. यह सम्मान केवल मेरा नहीं है – यह भारत के 1.4 बिलियन लोगों के प्रति श्रद्धांजलि है. यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच गहरी मित्रता और ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक है. मैं इस सम्मान के लिए राष्ट्रपति, सरकार और श्रीलंका के लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ”.

error: Content is protected !!