दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए बने नए फ्लैटों का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने लाभार्थियों को चाबियां सौंपी. इस परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में जेजे क्लस्टरों के निवासियों को पर्याप्त सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ रिहायशी वातावरण प्रदान करना है. केंद्र सरकार द्वारा एक फ्लैट के निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं. पात्र लाभार्थी कुल राशि का सात प्रतिशत से कम भुगतान करते हैं, जिसमें मामूली योगदान के रूप में 1.42 लाख रुपये और रखरखाव के पांच साल के लिए 30,000 रुपये शामिल हैं.
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया. मैं भी शीशमहल बना सकता था. लेकिन मोदी का सपना है कि हर गरीब को घर मिले. लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही सपना था. आप जब लोगों के बीच जाएं मिलें, अभी भी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों से वादा करके आना, मेरे लिए आप ही मोदी हैं. आज नहीं तो कल उन्हें पक्का घर मिलेगा. इन घरों में वो सुविधाएं हैं जो गरीब परिवारों को चाहिए. हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं. दिल्ली में ऐसे 3000 और घरों का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है.
