प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 16वें रोजगार मेला के दौरान देशभर के 51 हजार से ज्यादा नव-नियुक्त कर्मचारियों को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र का प्रदान किए. पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान जारी है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पहचान है बिना पर्ची, बिना खर्ची.
पीएम मोदी ने रोजगार मेला के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आज 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से लाखों युवाओं को भारत सरकार में स्थायी नौकरी मिल चुकी है. पीएम मोदी ने कहा कि अब ये युवा राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आपके विभाग अलग-अलग हैं लेकिन उद्देश्य एक है राष्ट्र सेवा, सूत्र एक नागरिक प्रथम. उन्होंने कहा कि आपको देश के लोगों की सेवा का बहुत बड़ा मंच मिला है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
