पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. हर देशवासी पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. इसी बीच कल यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के अध्यक्षों के साथ मीटिंग की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को खुली छूट दे दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है. उन्होंने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया.” पीएम मोदी ने कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौन से हों और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है.”
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से भी कड़ी सजा देने की बात कही थी. वहीं, घाटी में भी सुरक्षाबलों ने आतंक विरोधी अभियान तेज कर दिया है.
