पीएम मोदी ने बेंगलुरु में 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने बेंगलुरु में करीब 22 हजार करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने बेंगलुरु से एक साथ तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री ने जिन तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, वे ट्रेनों हैं..

बेंगलुरु-बेगलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस

अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

नागपुर(अजनी)- पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

पीएम मोदी ने दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस से किया, जबकि एक ट्रेन को बेंगलुरु से रवाना किया.वहीं,  बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं. इस पर लगभग 7,160 करोड़ रुपए खर्च होंगे.  इस येलो लाइन के खुलने से, बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा, जो इस क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या के लिए बड़ी सुविधा होगी. 

error: Content is protected !!