National Sports

90.23 मीटर भाला फेंकने पर पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर भाला फेंककर भारत का नाम रोशन किया है नीरज ने अपने करियर का बेस्ट थ्रो किया है. इससे पहले उनका बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 2022 डायमंड लीग में हासिल किया था. बता दें कि नीरज दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे. जर्मनी के जूलियन वेबर 91.06 मीटर के थ्रो के साथ पहले और ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन 85.64 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 90.23 मीटर भाला फेंकने पर नीरज चोपड़ा की प्रशंसा की है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है. भारत को खुशी और गर्व है.

error: Content is protected !!