प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ रविवार को अहम बैठक की. यह मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक के मौके पर हुई. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं और दोनों देश इन्हें और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत-चीन सीमा पर अब शांति और स्थिरता है. दोनों देशों ने आपसी विश्वास और सम्मान के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है, जो एक बड़ा कदम है. इसके साथ ही भारत और चीन के बीच सीधी फ्लाइट्स शुरू करने का रास्ता भी साफ हो गया है.
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि सीमा प्रबंधन को लेकर भारत और चीन के प्रतिनिधियों के बीच एक अहम समझौता हुआ है. उन्होंने कहा कि 2.8 अरब लोगों की भलाई दोनों देशों के सहयोग पर निर्भर करती है और मिलकर चलना न केवल भारत-चीन के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगा. यह पीएम मोदी का सात साल बाद पहला चीन दौरा है, जो बदलते वैश्विक हालात में काफी अहम माना जा रहा है.
