प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय थाईलैंड के दौरे पर हैं. पीएम यहां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं. इस दौरान, उन्होंने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की. पीएम मोदी की मोहम्मद यूनुस से सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार मुलाकात की है.
बता दें कि बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को विद्रोहियों ने शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट कर दिया था. उसके बाद शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर भारत की शरण लेनी पड़ी. शेख हसीना के भारत आने की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के साथ भारत की ये पहली बैठक थी. 40 मिनट तक चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.
