PM ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का किया शिलान्यास, बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर

मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के खजुराहो  में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि बीता दशक,भारत के इतिहास में जल-सुरक्षा और जल संरक्षण के अभूतपूर्व दशक के रूप में याद किया जाएगा.

केन-बेतवा लिंक परियोजना देश की पहली नदी जोड़ो योजना होगी. ये परियोजना केन्द्र, मध्यप्रदेश और यूपी सरकार के सहयोग से पूरा होगी. इस परियोजना की लागत 44 हजार 605 करोड़ रूपये. जिसमें 90 प्रतिशत खर्च केन्द्र सरकार और 10 प्रतिशत खर्च राज्यों का होगा. इस परियोजना के जरिए 103 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन, हजारों को रोजगार.27 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का भी है लक्ष्य.

इस परियोजना के तहत पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचाई और 2.13 किलोमीटर लंबाई वाला बांध बनाया जाएगा. जिसे दौधन बांध कहा जाएगा. इसके साथ ही दो टनल का निर्माण कर बांध में 2,853 मिलियन घन मीटर पानी को स्टोर किया जाएगा.

इस परियोजना का सबसे बड़ा लाभ मध्य प्रदेश को होगा. मध्य प्रदेश के पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी एवं दतिया इससे लाभान्वित होंगे. वहीं उत्तरप्रदेश के महोबा, झांसी, ललितपुर एवं बांदा में भी पानी पहुंच सकेगा.

error: Content is protected !!