कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिग के दौरान पलटा विमान, 18 लोग घायल

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां डेलटा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान लैंडिंग के लिए जमीन पर उतरा तो बर्फीली जमीन होने की वजह से विमान पलट गया. विमान में उस समय 80 लोग सवार थे. इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 4819 ने मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टोरंटो के पियर्सन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई.

इस विमान में कुल 80 लोग सवार थे, जिसमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स शामिल हैं. बताया जा रहा है कि विमान लैंडिंग करते ही पलट गया. जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन हादसे में 18 लोग घायल हो गए. इस हादसे के बाद एक बार फिर से सुरक्षा और जांच को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

error: Content is protected !!