पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन को मिला 556 करोड़ का टेंडर, 20 माह में पूरा होगा कार्य

पिंजौर से नालागढ़ तक के अधूरे फोरलेन निर्माण को आखिरकार एक नई दिशा मिलने जा रही है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 556 करोड़ रुपये का नया टेंडर मंजूर कर लिया है, और कार्य वर्ष के अंत तक शुरू किए जाने की योजना है. NHAI का लक्ष्य है कि यह निर्माण कार्य अगले 20 महीनों में पूर्ण कर लिया जाए.

यह मार्ग न केवल पिंजौर और नालागढ़ के निवासियों के लिए अहम है, बल्कि यह बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (BBN) जैसे प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाला एक आर्थिक जीवनरेखा भी है. प्रतिदिन हजारों वाहन इस मार्ग से माल परिवहन करते हैं, लेकिन अधूरी सड़क और खराब हालात के कारण उद्योगपतियों और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कई वर्षों की देरी और अधूरा निर्माण

इस परियोजना की शुरुआत 2021 में पटेल इंफ्रा कंपनी को 469 करोड़ रुपये में ठेका देकर की गई थी. कंपनी ने लगभग 40% कार्य पूर्ण किया था, लेकिन जुलाई 2025 में अचानक निर्माण कार्य रोककर परियोजना अधर में छोड़ दी. इसके बाद NHAI ने कंपनी का अनुबंध रद्द कर, नया टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की.

जमीन पर परेशानी, आसमान में उम्मीद

बीते समय में सड़क की बदहाली ने आमजन और व्यापारियों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी थीं. जगह-जगह गड्ढों, अधूरे पुलों और खराब ड्रेनेज व्यवस्था ने यात्रा और माल ढुलाई दोनों को बेहद कठिन बना दिया था. बरसात के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते हैं.

नया टेंडर, नया दृष्टिकोण

556 करोड़ रुपये के इस नए टेंडर के तहत, बचे हुए 60% कार्य को न सिर्फ पूरा किया जाएगा, बल्कि इस बार निर्माण की गुणवत्ता और निगरानी पर भी विशेष फोकस रहेगा. परियोजना के तहत अब बिटुमिन की जगह कंक्रीट की सर्विस रोड, डिवाइडर, पुल, अंडरपास, और सुदृढ़ ड्रेनेज सिस्टम को शामिल किया गया है.

स्थानीय जनता और उद्योग जगत को उम्मीदें

स्थानीय लोगों, ट्रांसपोर्टर्स और उद्योगपतियों को अब उम्मीद है कि यह महत्वपूर्ण फोरलेन परियोजना समयबद्ध तरीके से पूरी होगी. इससे माल ढुलाई की लागत में कमी, यात्रा का समय घटने और क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने की पूरी संभावना है. NHAI ने स्पष्ट किया है कि इस बार परियोजना की सख्त निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की देरी और लापरवाही से बचा जा सके.

error: Content is protected !!