IIT कानपुर में PHD की छात्रा ने की आत्महत्या, मौके से सुसाइड नोट बरामद

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। आईआईटी कानपुर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कैंपस में लोगों को इस बात की जानकारी मिली की एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. छात्रा अर्थ साइंस से पीएचडी कर रही थी. मामले की सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

जानतारी के मुताबिक, अर्थ साइंस में पीएचडी कर रही छात्रा प्रगति कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र में सनिगवां की रहने वाली थी. पुलिस को प्रगति के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला है, पीएचडी की छात्रा प्रगति ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं अपनी मौत की खुद जिम्मेदार हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं उसने अपने दोस्तों के लिए लिखा कि आप लोगों ने मुझे बहुत सहयोग किया, थैंक्स.

छात्रा के पिता गोविंद गुप्ता का कहना है कि वह बिरहाना रोड में एक ज्वैलर्स के शोरूम में स्टॉक मैनेजर हैं. बेटी प्रगति गुप्ता (26) आईआईटी से पीएचडी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है. बुधवार सुबह काफी देर तक हॉस्टल का कमरा नहीं खुलने और फोन रिसीव नहीं होने पर साथी छात्राओं ने आईआईटी मैनेजमेंट को जानकारी दी थी. कमरा का दरवाजा तोड़कर आईआईटी के लोग अंदर दाखिल हुए. प्रगति का शव पंखे से फंदे से लटका मिला. सूचना पर परिवार के लोग भी हॉस्टल पर पहुंचे. कल्याणपुर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए.

वहीं, छात्रा के परिजनों ने बताया कि प्रगति तीन भाईयों में अकेली बहन थी. पिता का कहना है कि उनकी बेटी बहुत जिम्मेदार थी. घर बनवाने में उसने आर्थिक रूप से काफी सहयोग किया था. प्रगति ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीएससी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से एमएससी की थी.