मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो लोग हिमाचल प्रदेश में बिल्कुल फेल हो चुके हैं और जिनके कामों पर लोग गालियां दे रहे हैं वो मुझे ज्ञान न दें। उन्हें अपनी शर्मनाक स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है। कंगना ने यह बात आज नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले आपदा प्रभावित गांव स्यांज का दौरा करने के बाद कंगना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
कंगना ने कहा की सराज में उन्हें लोगों ने बताया कि सीएम हेलीकॉप्टर से आकर फोटो खिंचवाकर चले गए। विक्रमादित्य सिंह कुछ लाख की राहत राशि देकर चले गए, जिसका भी अभी तक कोई पता नहीं है। यह सब करप्ट और ढोंगी लोग हैं। इनके चमचे मुझसे पूछते हैं कि आप हिमाचल का निर्माण कब करेंगी तो मैं कहती हूं कि इसमें सभी की जवाबदेही तय है। मेरे पास हिमाचल सरकार का कोई कैबिनेट रैंक नहीं, जिससे मैं हिमाचल का निर्माण कर सकूं।
लेकिन एक लाइन को पकड़कर वह उसका मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह छोटे-छोटे पैंतरे हैं और इससे कुछ होने वाला नहीं है। अब कंगना-कंगना का राग अलापने से कुछ नहीं होने वाला, जनता ने इनकी असली शक्लें देख ली हैं। आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। जो भी रेस्क्यू आपरेशन चल रहे हैं और जो भी राहत पहुंचाई जा रही है वह सिर्फ केंद्र सरकार और भाजपा की बदौलत ही है।
