बिहार की राजधानी पटना से बड़ी घटना की खबर सामने आई है. गर्दनीबाग इलाके के अमला टोला स्थित एक सरकारी स्कूल से एक बच्ची के आग से झुलसने की सूचना सामने आई है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस अग्निकांड में छात्रा बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गई. छात्रा दमडीया की रहने वाली है. वो कक्षा 5 की छात्रा है. गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस से जमकर हाथापाई की और एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी जड़ दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर सेंट्रल एसपी दीक्षा पहुंची हुई हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल आक्रोशित लोग इस मामले की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं.
इस घटना की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि छात्रा का नाम की पहचान जोया परवीन है जो कि दमडीया की रहने वाली है. छात्रा के शरीर का ऊपरी भाग गंभीर रूप से झुलस गया है. वहीं, दूसरी ओर घटनास्थल पर केरोसीन तेल का डिब्बा मिला है, जिसमें लगभग आधा लीटर तेल बचा हुआ था. बाथरूम के बाहर नीले रंग का कपड़ा भी पड़ा मिला. घटना के बाद टॉयलेट को सील कर दिया गया है. FSL की टीम जांच में जुटी हुई है.
