पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस की कुर्की के आदेश पर लगाई रोक

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस की कुर्की के आदेश पर रोक लगा दी है. राजस्थान सरकार की ओर से एएजी शिव मंगल शर्मा पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. बता दें कि पिछले सप्ताह कुर्की के आदेश पारित होने के साथ ही मामला तुरंत कोर्ट पहुंचा था.

राजस्थान सरकार को एक महत्वपूर्ण राहत देते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रतिष्ठित बीकानेर हाउस से संबंधित कुर्की आदेश पर रोक लगा दी है.  यह निर्णय आज जिला न्यायाधीश विद्या प्रकाश (वाणिज्यिक न्यायालय-02) के समक्ष हुई एक महत्वपूर्ण सुनवाई के दौरान आया, जहां अतिरिक्त महाधिवक्ता (एएजी) शिव मंगल शर्मा ने राजस्थान राज्य की ओर से मजबूत दलीलें पेश की. आदेश के मुताबिक ऐतिहासिक और प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण बीकानेर हाउस फिलहाल राज्य सरकार के नियंत्रण में रहेगा.