रूस में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. रूस का एक यात्री विमान अमूर इलाके में क्रैश हो गया. यात्री विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूटने के बाद गायब हो गया था. ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में था, जब इसका संपर्क कंट्रोल रूम से टूटा. एंगारा एयरलाइंस के An-24 विमान में लगभग 50 यात्री सवार थे. विमान क्रैश तब हुआ, जब वो अपने डेस्टिनेशन से थोड़ी ही दूरी पर था.
मिली जानकारी के अनुसार ये विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा तक लगभग 570 किलोमीटर की उड़ान पर था. विमान में चालक दल के छह सदस्य समेत करीब 50 लोग सवार थे. इसी दौरान एटीसी से उसका संपर्क टूट गया था. आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि विमान अपने गंतव्य से कई किलोमीटर पहले रडार से गायब हो गया था. खोज और बचाव अभियान अभी जारी है. यह इलाका मुख्यतः बोरियल वन (टैगा) से घिरा है, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है.
