विपक्ष के हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि विपक्ष बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में लगातार नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहा है. लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सड़कों का आचरण संसद में कर रहे हैं, यहां ये तख्तियां लेकर ना आए वरना मुझे आपके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी.

बता दें कि मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी. इससे पहले आज संसद भवन के मकर द्वार पर SIR के ख़िलाफ़ विपक्षी सांसदों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया कुछ सांसदों ने काले कपड़े भी पहने हुए हैं.



error: Content is protected !!