Paris Olympics 2024: भारत के छह पहलवान पदक के लिए लगाएंगे जोर, हो चुका है टीम का ऐलान  

भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में भी कुश्ती में पदकों की उम्मीद है। 26 जुलाई से हो रही खेलों के इस महाकुंभ के लिए भारतीय पहलवानों ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर ली है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में 6 अगस्त से 11 अगस्त तक पदक के लिए दंगल देखने का मिलेगा। भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में अनुभवी पहलवानों और युवा प्रतिभाओं को जगह दी गई है।  पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल छह पहलवान अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। पांच महिला पहलवान और एकमात्र पुरुष पहलवान अमन सेहरावत शामिल हैं। 

भारतीय कुश्ती में इस दल की लिस्ट में पुरुष वर्ग में अमन सहरावत को जगह मिली है, जो पुरुष फ्रीस्टाइल के 57 किग्रा में पदक के लिए उतरेंगे। वहीं महिला वर्ग में  विनेश फोगाट (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), निशा दहिया (68 किग्रा), रितिका हुड्डा (76 किग्रा) और अंतिम पंघाल (53 किग्रा) को टीम में जगह मिली है। 

अंतिम पंघाल को मिली है 53 किलोग्राम वर्ग में चौथी सीडिंग
इस बार के ओलंपिक कुश्ती में सीडिंग अंक आने के कारण पहलवानों को नई चुनौतियोंं का सामना करना पड़ेगा। भारतीय कुश्ती दल से केवल दो पहलवान, अंतिम पंघाल और अमन सहरावत को सीडिंग दी गई है। वहीं अन्य चार पहलवानों को पेरिस ओलंपिक्स 2024 से पहले ब्रैकेट में रैंडम्ली रूप से चुना जाएगा। अंतिम पंघाल को 53 किलोग्राम वर्ग में चौथी और अमन सहरावत को 57 किलोग्राम छठी सीडिंग अंक दी गई है।