हिमाचल की वादियों में मौजूद है पराशर झील, जल्द बनाएं यहां घूमने का प्लान

हिमाचल की हसीन वादियों में स्थिति पराशर झील बहुत ही खूबसूरत है. पराशर झील ऋषि पराशर के नाम पर है. यह झील समुद्र तल से करीब 2 हजार से अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. इस झील के किनारे पर ऋषि पराशर का प्राचीन मंदिर भी मौजूद है. पराशर झील के चारों ओर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ मौजूद हैं. आइए आपको बताते हैं दिल्ली से पराशर झील तक कैसे पहुंचें.

दिल्ली से मंडी ऐसे पहुंचें

दिल्ली से पराशर झील जाने के लिए आप सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पहुंचे. आप दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से हिमाचल रोडवेज बस से मंडी पहुंच सकते हैं.

ऐसे पहुंचे पराशर झील

बता दें कि मंडी से पराशर झील पहुंचना बहुत आसान है. मंडी से पराशर झील पहुंचने के लिए आप हिमाचल परिवहन की बस, कैब बुक करके और तीसरा बाइक रेंट पर लेकर जा सकते हैं. अगर आप बस से जाना चाहते हैं कि मंडी बस स्टैंड से बस पराशर झील के लिए सुबह 8 बजे से चलती हैं, जोकि शाम को 4 बजे वापस आती है. मंडी से पराशर झील की दूरी करीब 50 किमी है.

error: Content is protected !!