पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप: 50 देशों के 130 पायलट करेंगे शिरकत, पांच एडवेंचर स्पोर्ट्स भी होंगे शामिल

विश्वविख्यात घाटी बीड़-बिलिंग में 2 से 9 नवंबर तक पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 50 से अधिक देशों के 130 पायलट हिस्सा लेंगे। इस प्रतिष्ठित इवेंट में रोमांचक पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ पांच एडवेंचर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप भी होंगी। इस आयोजन से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेंगी, और देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने एक प्रेस वार्ता में इस आयोजन की जानकारी दी और बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार इस आयोजन के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

प्रमुख हस्तियों की भागीदारी

बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि हिमाचल पैराग्लाइडिंग फेस्ट 2024 (HPF’24) के तहत पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के साथ एक भव्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में 100 से अधिक प्रमुख हस्तियां भाग लेंगी, जिनमें सेलिब्रिटी, बिजनेस लीडर, खेल हस्तियां, साहित्यिक व्यक्तित्व, प्रभावशाली व्यक्ति, संगीत कलाकार, हास्य कलाकार और अंतरराष्ट्रीय राय नेता शामिल होंगे। इस आयोजन की मेजबानी बीइंग क्रिएटिव, हिमाचल सरकार और हिमाचल पर्यटन निगम के सहयोग से बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (BPA) द्वारा की जाएगी।

इस आयोजन से न केवल रोमांचक खेलों का आनंद मिलेगा, बल्कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।