न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक ही घर के तीन लोगों की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. जब बेटा मॉर्निंग वॉक से घर लौटा, तो उसने घर में तीनों के शव पड़े देखे और वो बेसुध हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी के अनुसार राजेश का बेटा सुबह लगभग 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकला था. जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि उसके माता-पिता और बहन के शव घर में पड़े हुए थे. तीनों की हत्या कर दी गई थी. यह भी पता चला है कि आज राजेश और कोमल की शादी की सालगिरह थी.
बता दें कि ये परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था, लेकिन बीते कई सालों से दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली गांव में रह रहा था. मरने वालों की पहचान 55 वर्षीय राजेश तंवर, 47 वर्षीय कोमल और 23 वर्षीय कविता के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में मृतकों के बेटे से पूछताछ करना शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके.