फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास का हमास पर वार: बोले- हथियार डालो

इजरायल  हमास के खात्मे के बाद गाज़ा पर पूर्ण नियंत्रण की तैयारी में जुटा है. इसी बीच दुनियाभर के कई देशों ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देना शुरू कर दिया है. फ्रांस, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता देने का ऐलान कर दिया है, जिससे इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन बढ़ता दिख रहा है.

वहीं फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हमास के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. संयुक्त राष्ट्र की पीस समिट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए अब्बास ने साफ कहा कि गाज़ा में अब हमास की कोई भूमिका नहीं होगी. उन्होंने हमास और उससे जुड़े अन्य गुटों से हथियार सरेंडर करने की अपील की है और उन्हें फिलिस्तीनी अथॉरिटी को सौंपने की बात कही है.

राष्ट्रपति अब्बास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमास के हमले की भी निंदा की, जिसमें 1200 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और सैकड़ों नागरिकों का अपहरण किया गया था. उधर, इटली द्वारा फिलिस्तीन को मान्यता न दिए जाने पर वहां के नागरिक सड़कों पर उतर आए हैं और प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक 152 देश फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता दे चुके हैं, जिससे इस मुद्दे पर वैश्विक सहानुभूति और दबाव दोनों बढ़ रहे हैं.

error: Content is protected !!