इजराइल की आर्मी ने सोमवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में हवाई हमले किए. इस हमले में फिलिस्तीनी पत्रकार अहमद मंसूर की जिंदा जलकर मौत हो गई. पत्रकार अहमद मंसूर के जिंदा जलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है वीडियो फुटेज में कुर्सी पर बैठे पत्रकार अहमद मंसूर जिंदा चल रहे हैं. वहीं जलते हुए लोगों से बचाने के लिए चीख रहे हैं. इस हमले में दो पत्रकार मारे गए हैं और 8 घायल हुए. इजराइल की सेना ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि उसने पत्रकार एल्स्लेयेह को निशाना बनाया था. बता दें कि हसन एल्स्लेयेह पर आरोप है कि 7 अक्तूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमलों में वह शामिल था. इजराइल-हमास जंग में अब तक 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.
