एफिल टावर पर फिलिस्तीन का झंडा, ब्रिटेन ने बदला मैप, यूरोप में इजराइल को लेकर हलचल

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर सुर्खियों में है, खासकर तब जब बीते 24 घंटों में ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल जैसे चार प्रमुख देशों ने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे दी है. इस कदम ने इजराइल के लिए कूटनीतिक मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ब्रिटेन ने तो फिलिस्तीन को अलग देश के रूप में दिखाते हुए नया नक्शा भी जारी कर दिया है. वहीं, फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर पर फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र की बैठक से पहले यूरोप में यह मुद्दा इतना प्रमुखता से उठाया गया है.

अब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी सदस्यों में से 4 देश फिलिस्तीन को मान्यता दे चुके हैं, केवल अमेरिका अभी भी इसके विरोध में है. कुल मिलाकर, 150 से अधिक देश फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान चुके हैं. 1948 से चले आ रहे इस संघर्ष के समाधान के लिए सऊदी अरब ने ‘टू-स्टेट थ्योरी’ का समर्थन किया है, जिसमें इजराइल और फिलिस्तीन को दो स्वतंत्र राष्ट्र मानने की बात है. माना जा रहा है कि इससे क्षेत्रीय तनाव को कम करने में मदद मिल सकती है. फिलहाल, हमास फिलिस्तीन के अधिकतर हिस्सों पर नियंत्रण बनाए हुए है.

error: Content is protected !!