पालमपुर: हिमालयन थार के शिकार का मामला, 6 दिन के रिमांड पर भेजे शिकारी

पालमपुर के जिया क्षेत्र में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 में शामिल हिमालयन थार और घोरल के अवैध शिकार का मामला सामने आया था. शिकारियों ने शिकार करते हुए पांच हिमालयन थार व एक घोरल मार गिराया था. वहीं वीरवार को धर्मशाला वन मंडल की सीएफ डॉ वासु कौशल ने बताया कि विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने कहा कि इनमें चार शिकारी और एक वाहन चालक शामिल है. जानकारी देते हुए वासु कौशल ने कहा कि वन विभाग की टीम ने बैनर पावर प्रोजेक्ट की ओर जाने वाले धायला मार्ग पर नाकाबंदी की थी उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान वन विभाग की टीम ने मंगलवार रात एक पिकअप को रोक गाड़ी की तलाशी में वहां से घोरल का मांस व डबल बैरल राइफल बरामद की.

वासु कौशल ने कहा कि वन विभाग की टीम द्वारा नाके पर पकड़े गए शिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें 6 दिन के रिमांड पर भेजा गया है. वासु कौशल ने कहा कि गाड़ी से पांच जिंदा कारतूस, एक खोंखरी, एक तेजधार चाकू, चार हिमालयन थार, एक घोरल बरामद किए गए हैं.

error: Content is protected !!