पाकिस्तान की हार का सिलसिला लगातार जारी है। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान को मंगलवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 11 गेंदें शेष रहते पांच विकेट की शिकस्त मिली। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई । सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला मंगलवार, 18 मार्च 2025 को डुनेडिन में खेला गया. बारिश के कारण इस मैच को 15-15 ओवरों का कर दिया गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए Pakistan Team ने 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए. हालांकि, वे इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर सके.
न्यूजीलैंड ने टिम सेफर्ट की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत यह मैच 79 गेंदों में 5 विकेट से जीत लिया. कीवी टीम ने 13.1 ओवर में 137 रन बना दिए. इस तरह मेजबान टीम 2-0 से आगे हो गई है. पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान अली आगा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 46 रन बनाए. वहीं, शादाब खान ने 26 और शाहीन शाह आफरीदी ने 22 रनों का योगदान दिया. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के लिए टिम सेफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रन की धुआंधार पारी खेली और उन्हें Player of the Match चुना गया. फिन एलन ने भी 16 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
