पाकिस्तान के बलूचिस्तान की कशिश चौधरी को बलूचिस्तान का असिस्टेंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है. 25 वर्षीय कशिश हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला हैं जिन्हें अशांत प्रांत में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि कशिश चौधरी चगाई जिले के नोशकी कस्बे की मूल निवासी है. उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है.
कशिश ने बताया कि इस सफलता को पाने के लिए उन्होंने 3 साल तक लगातार पढ़ाई की, जिसमें वह हर दिन कम से कम 8 घंटे तैयारी करती थीं. उन्होंने कहा अनुशासन, कड़ी मेहनत और समाज में योगदान देने की इच्छा ने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया है. कशिश अपनी कड़ी मेहनत और लगन के कारण असिस्टेंट कमिश्नर बनी हैं.
