World

श्रीलंका बाढ़ राहत में पाकिस्तान की फर्जी मदद उजागर, एक्सपायर फूड आइटम भेजे गए

श्रीलंका में हाल ही में आए दितवाह तूफान से भारी तबाही हुई है, जिसके बाद भारत समेत कई देशों ने राहत सामग्री भेजी। लेकिन पाकिस्तान की मदद विवादित साबित हुई। पाकिस्तान ने शहबाज शरीफ के नेतृत्व में श्रीलंका को राहत सामग्री भेजी, लेकिन जांच में पता चला कि यह सामग्री एक्सपायर हो चुकी थी। पाकिस्तानी दूतावास ने राहत के नाम पर तस्वीरें भी साझा कीं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने जूम करके देखा कि फूड आइटम की एक्सपायरी डेट 2024 है। इससे साफ हो गया कि पाकिस्तान की यह मदद वास्तविक राहत नहीं, बल्कि फर्जीवाड़ा थी।

यह कोई पहला मामला नहीं है। साल 2023 में तुर्की में आए भूकंप के दौरान भी पाकिस्तान ने ऐसा ही धोखा दिया था। जब भारत ने तुर्की को बड़े पैमाने पर राहत सामग्री भेजी, तो शहबाज शरीफ खुद वहां पहुंचे और राहत सामग्री लेकर आए। लेकिन बाद में पता चला कि यह वही सामग्री थी जो तुर्की ने पाकिस्तान को बाढ़ के दौरान भेजी थी। इससे साफ हो गया कि पाकिस्तान अक्सर अपने पड़ोसी देशों को राहत के बहाने धोखा देता है, जबकि भारत हमेशा समय पर और प्रभावी राहत कार्य में आगे रहता है।

error: Content is protected !!