पाकिस्तान की घटिया हरकत, भारतीय राजनयिकों की पानी-गैस सप्लाई रोकी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुआ तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर पाकिस्तान ने घटिया हरकत कर दी है. पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेना शुरु कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान भारतीय राजनयिकों और कर्मचारियों की पानी और गैस जैसी बुनियादी जरूरतों तक पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है.

बताया जा रहा है कि पाइपलाइन वाली गैस की सप्लाई बंद कर दी गई है. राजनयिकों और उनके परिवार के लोगों को ओपन मार्केट में महंगे दामों में गैस खरीदनी पड़ रही है. वहां के स्थानीय विक्रेता पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर तक की सप्लाई करने में हिचकिचा रहे हैं, यहां तक कि उच्चायोग के अधिकारियों-कर्मचारियों के घर अखबार देने से भी मना कर दिया है. जबकि पाकिस्तान की ये हरकत वियना कन्वेंशन का घोर उल्लंघन है, जो दूतावासों के सुचारू संचालन और उनके कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी देता है.

सूत्रों ने बताया, पाकिस्तानी अधिकारी भारतीय राजनयिकों की निगरानी भी करवा रहे हैं. इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के आवासों व दफ्तरों में अवैध प्रवेश की घटनाएं सामने आई हैं. इसे राजनयिकों और कर्मचारियों को डराने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले की कार्रवाई के तहत पाकिस्तान यह हरकतें कर रहा है. यह उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश का हिस्सा है.

error: Content is protected !!