जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद चार धाम यात्रा पर आने वाले पाकिस्तानी हिंदु श्रद्धालुओं का भारत आना मुश्किल हो गया है. बता दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का निर्णय लिया है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए पाकिस्तान से 77 लोगों ने पंजीकरण कराया है. इस बार चारधाम यात्रा के लिए यूके, नेपाल व मलेशिया से सबसे अधिक पंजीकरण किए गए हैं.
बता दें कि 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. चारधाम यात्रा के लिए अभी तक 21 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. इसमें विदेशों से 24729 यात्रियों ने यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण कराया है.
वहीं, पहलगाम आतंकी हमले ने चारधाम यात्रा पर आने के लिए पाकिस्तानी हिंदुओं के अरमानों पर पानी फेर दिया. पंजीकरण करने वाले पाकिस्तानी अब चारधाम यात्रा नहीं कर सकेंगे. जबकि अन्य देशों के यात्री अपने यात्रा प्लान के अनुसार चारधामों के दर्शन कर सकते हैं.
