जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. जिसके तहत भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है. पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया था. जिसका आज 27 अप्रैल को अंतिम दिन है. पाकिस्तान के नागरिकों को आज भारत छोड़ना होगा. वहीं, मेडिकल वीजा पर भारत आए पाकिस्तानियों का वीजा 29 अप्रैल तक वैध है.
वहीं भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है और सिंधु जल समझौते पर रोक लगाई गई है. अटारी-बाघा बॉर्डर बंद किया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द होगा. MEA ने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद, एक हफ्ते में पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ना होगा. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए है.
