Crime National Punjab

पंजाब से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को दे रहा था खुफिया जानकारी

पंजाब के तरनतारन जिले से पाकिस्तान के जासूसी करना वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस व्यक्ति पर आरोप हैं कि ये ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य गतिविधियों से संबंधित संवदेलनशील जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा कर रहा था. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी के पास से एक फोन भी बरामद किया है. फोन से ऐसी कई जानकारियां मिली हैं जो उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा की थीं.

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब से मिली जानकारी के आधार पर तरनतारन पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गगनदीप सिंह उर्फ गगन है. वह पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई और गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, वह सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारियां शेयर कर रहा था.

error: Content is protected !!