लंदन में पाक अधिकारी ने भारतीयों को दी गला काटने की धमकी!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय ने लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. बता दें कि पहलगाम में हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हैं. लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया.

इस प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान की कायराना और शर्मनाक हरकत सामने आई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी अधिकारी इशारों ही इशारों में गला काटने की गीदड़भभकी दे रहा है. इस दौरान उसने अभिनंदन वर्धमान की चाय के साथ एक तस्वीर भी हाथ में ली हुई थी, जिसे वह बार-बार दिखा रहा था.  उसकी इस बेशर्म हरकत को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. 

बता दें कि 25 अप्रैल को लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर भारतीय समुदाय के लोग पहगाम में हुए हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अताशे कर्नल तैमूर राहत ने प्रदर्शनकारियों को गला काटने की गीदड़भभकी दी. उनकी इस शर्मनाक हरकत से साबित हो गया कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किसी भा हद तक जा सकता है.

error: Content is protected !!