भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाया है . भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है . भारत की इस कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है . पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार शाम को इस मुद्दे पर संसद को संबोधित कर सकते हैं. भारतीय सेना ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. एनएससी की बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली और सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई. भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया है. पाक सेना ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से छूट मांगी है. इस पर शहबाज ने कहा कि उन्होंने अपनी सेना को खुली छूट दी है. उन्होंने कहा कि सेना को पूरा अधिकार है.
