National

पाकिस्तान ने LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एलओसी पर पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से रविवार की रात को एक बार फिर फायरिंग की गई. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने एलओसी पर बिना किसी उकसावे से छोटे हथियारों से गोलीबारी की है. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार से अपनी सैन्य चौकियों से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में फायरिंग की है. जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया है.

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाक प्रायोजित आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कई प्रतिबंध गाए हैं. वहीं, 24 अप्रैल की रात से लगातार एलओसी पर पाक सेना का फायरिंग जारी है. 

error: Content is protected !!