एलओसी पर पाकिस्तान ने की गोलीबारी, भारत ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर की जा रही कार्रवाई के बाद पातिस्तान की बौखलाहट साफ देखने को मिल रही है. नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है. एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से 24 घंटे के अंदर दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया.  

वहीं, पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी का भारत ने करारा जवाब दिया है. शुक्रवार देर रात को पाकिस्तान की और से दूसरी बार गोलीबारी की गई. भारतीय सेना के अनुसार, 25-26 अप्रैल, 2025 की रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीमा पार से पाकिस्तान की विभिन्न सेना चौकियों से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई. जिसका भारतीय सेना के जवानों ने करारा जवाब दिया. इस गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

error: Content is protected !!