जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. दोनों देशों के बीच बने तनातनी के बीच पाकिस्तान सीमापार से सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है. उसकी ओर से पिछले 7 दिनों से लगातार फायरिंग की जा रही है, हालांकि भारतीय सेना की ओर से करारा जवाब भी दिया जा रहा है. सीमापार से आज गुरुवार को LoC पर 3 ओर से फायरिंग की गई.
सेना ने कहा कि कल रात कश्मीर में कुपवाड़ा, उरी और जम्मू में अखनूर के सामने चौकियों को निशाना बनाया गया। सेना ने कहा, “30 अप्रैल-01 मई 2025 की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर में कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार से अकारण छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू की। इनका भारतीय सेना द्वारा आनुपातिक रूप से जवाब दिया गया।” बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर तोड़ रहा है .
