पाकिस्तान ने भारत पर लगाया था ट्रेन हाईजैक का आरोप, मिला मुंहतोड़ जवाब

बीते दिनों पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के हाईजैक के मामले में पाकिस्तान ने ट्रेन हाईजैक का आरोप भारत पर लगया था. अब जिसका मुंहतोड़ जवाब भारत ने दिया है. भारत ने पाकिस्तान के द्वारा लगाए गए आरोपों का जोरदार खंडन किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हम पाकिस्तान के द्वारा लगाए गए आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं. पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है. उन्होंने आगे कहा पाकिस्तान को आंतरिक समस्याओं और विफलताओं के लिए दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाय अपने अंदर झांकना चाहिए.

बता दें कि वीरवार को पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने दावा किया था कि जाफर एक्सप्रेस पर हमले में शामिल विद्रोही अफगानिस्तान में मौजूद सरगनाओं के संपर्क में थे. शफकत अली खान ने कहा, भारत पाकिस्तान में आतंकवाद में शामिल रहा है. जाफर एक्सप्रेस पर विशेष हमले में आतंकवादी अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं और सरगनाओं के संपर्क में थे.

आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया और उसपर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में ट्रेन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आतंकियों ने ट्रेन को हाईजैक कर लिया. पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक मामले में अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं. जहां पाक आर्मी हाईजैक से जुड़ा ऑपरेशन खत्म करने की बात कह रही वहीं बलूच विद्रोहियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा है.

error: Content is protected !!