जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है. भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं. वहीं, भारत के एक्शन से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ नजर आ रही है. पाकिस्तान ने भारत को गीदड़भभकी देने की कोशिश की है. पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कई बड़े फैसलों का ऐलान किया है. इन फैसलों में भारत के साथ व्यापार पर रोक, वाघा बार्डर को बंद करना, भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस के इस्तेमाल पर रोक का फैसला किया गया है.
पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर, नौसेना प्रमुख एडमिरल और पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर शामिल हुए. बता दें कि भारत ने सिंधु जल समझौते को भी रोक दिया है. इसके बाद पाकिस्तान सरकार का कहना है कि पानी रोकना युद्ध जैसी कार्रवाई है.
पाकिस्तानी पीएमओ के बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित रखने के अधिकार का प्रयोग करेगा, जिसमें शिमला समझौता भी शामिल है. पाकिस्तान ने कहा कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग की क्षमता 30 अप्रैल 2025 से 30 राजनयिकों और कर्मचारियों तक सीमित कर दी जाएगी. भारत के स्वामित्व वाली या भारत द्वारा संचालित सभी एयरलाइनों के लिए पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा. भारत के साथ सभी व्यापार, जिसमें पाकिस्तान के माध्यम से किसी तीसरे देश से आना-जाना भी शामिल है, तत्काल निलंबित कर दिया गया है.


