World

पाकिस्तान ने काबुल में TTP ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की, मुहसूद की मौत का दावा

पाकिस्तान ने गुरुवार रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कई ठिकानों पर एयर हमले किए. पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि इस हमले में TTP चीफ़ मुफ्ती नूर वली मेहसूद को निशाना बनाया गया. कहा गया कि उनकी कार और गेस्टहाउस पर बमबारी की गई. वहीं, तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि विस्फोट की आवाज सुनी गई, लेकिन किसी को चोट पहुँचने की कोई रिपोर्ट नहीं है.

इसके बावजूद, मोनिटरिंग चैनलों को नूर वली महसूद का एक ऑडियो संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि उन पर हमला नहीं हुआ. पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक ऐसे समय में की गई जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुतातकी भारत दौरे पर थे. इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी कि अफगान धरती पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अफगान सरकार पर आरोप लगाया था कि उसने TTP आतंकी समूह को देश में रहने की जगह दी.

विश्लेषकों का कहना है कि यदि यह हमला पाकिस्तान द्वारा ही किया गया हो, तो यह पहली बार होगा जब काबुल के अंदर इस तरह का नियंत्रण हवाई हमला किया गया है. यह घटना अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा सकती है. काबुल के अधिकारी अब हालत की समीक्षा कर रहे हैं और हताहतों की संख्या जानने की कोशिश कर रहे हैं.

error: Content is protected !!